11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बनते ही उखड़ने लगी पिच, जांच की मांग

तमाड़ : प्रखंड के भुइंयाडीह से पालना तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य सचिव तथा उपायुक्त रांची आदि को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क […]

तमाड़ : प्रखंड के भुइंयाडीह से पालना तक बन रहे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. इस संबंध में ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन मुख्यमंत्री, ग्रामीण विकास मंत्री, मुख्य सचिव तथा उपायुक्त रांची आदि को सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ज्ञात हो कि उक्त सड़क निर्माण कार्य में घटिया बालू, चिप्स तथा सीमेंट द्वारा ढलाई कार्य कराया जा रहा है. जो पीछे से उखड़ते जा रहा है.
कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा सूचना पट्ट भी नहीं लगाया गया है. साथ ही ढलाई कार्य कनीय अभियंता की अनुपस्थिति में कराया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा संवेदक के मुंशी को सही कार्य करवाने की बात करवाने पर केश में फंसाने की बातकरता है. ग्रामीणों ने अविलंब सड़क निर्माण कार्य की उच्चस्तरीय जांच कर संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
इधर तमाड़ पूर्वी के जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण सिंह मुंडा, तमाड़ के पूर्व विधायक कालीचरण सिंह मुंडा, कांग्रेसी नेता सह राज्यपाल के पूर्व सलाहकार प्रकाश उरांव ने भी उच्चस्तरीय जांच कर संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें