Advertisement
अवैध कब्जे के खिलाफ मुकदमा, कार्रवाई नहीं
डकरा : एनके एरिया में इन दिनों सीसीएल की जमीन व क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है. सुरक्षा विभाग के लोग ऐसा करनेवालों को रोकते हैं, नहीं मानने पर थाना में मुकदमा दर्ज कराते हैं. लेकिन न पुलिस की अोर से कोई कार्रवाई होती है व न ही सीसीएल प्रबंधन कुछ करता […]
डकरा : एनके एरिया में इन दिनों सीसीएल की जमीन व क्वार्टरों पर अवैध कब्जे का खेल चल रहा है. सुरक्षा विभाग के लोग ऐसा करनेवालों को रोकते हैं, नहीं मानने पर थाना में मुकदमा दर्ज कराते हैं. लेकिन न पुलिस की अोर से कोई कार्रवाई होती है व न ही सीसीएल प्रबंधन कुछ करता है.
नेहरू स्टेडियम में अवैध निर्माण करनेवाले रोशन राम पर 23 जून, चदरा धौड़ा में अवैध निर्माण करनेवाले गणेश गंझू पर दो जून, डकरा में अवैध निर्माण करनेवाले बीके तिवारी पर दो जून, केडीएच काली मंदिर में निर्माण करनेवाले हरबंश सिंह पर 22 मई, डकरा में अवैध निर्माण करनेवाले सचिन सिंह पर 24 मई व डकरा के क्वार्टर पर अवैध कब्जा करनेवाले रंथु उरांव, दशरथ तुरी, कमलेश तुरी पर नौ मई को खलारी थाना में मुकदमा किया गया है, लेकिन कोई भी अवैध निर्माण रुका नहीं. इसके उलट डकरा में निर्माण कर रहे बीके तिवारी ने एनके एरिया के सुरक्षा विभाग के प्रभारी जतरू उरांव पर मुकदमा कर दिया. तिवारी के अनुसार जिस जमीन पर वह निर्माण कार्य कर रहे हैं, वह उनकी जमीन है. जबकि सीसीएल उक्त जमीन को अपना बताती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement