अधिकतर स्कूलों में लगे तड़ित चालक चोरी हो गये हैं
खलारी : स्कूल भवनों व स्कूली बच्चों को आकाशीय बिजली से सुरक्षा देने को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर नहीं है. खलारी प्रखंड क्षेत्र में 73 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें अधिकतर स्कूलों में तड़ित चालक लगाये गये थे. लेकिन आज स्थिति यह है कि केवल एक स्कूल में तड़ित चालक लगा हुआ है. शेष सभी तड़ित चालक चोरी हो गये.
लाखों खर्च हुए, रख रखाव सही नहीं
विभाग ने तड़ित चालक लगाने के लिए लाखों रुपये खर्च कर दिये, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने इसके रख रखाव पर ध्यान नहीं दिया. स्कूल भवन पर ठनका गिरने की कई घटनाएं घट चुकी है. 2014 में चतरा जिले के एक सरकारी स्कूल पर ठनका गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गयी थी.
फिलहाल तड़ित चालक लगाने का कोई निर्देश नहीं
स्कूल भवनों पर तड़ित चालक लगाने की योजना पर खलारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ राम से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि स्कूलों में फिर से तड़ित चालक लगाने का फिलहाल कोई निर्देश नहीं मिला है.