Advertisement
गुमशुदा को खोजने में मदद करें
खूंटी : जब तक समाज के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक लापता बच्चों की खोज नामुमकिन है. उक्त बातें खूंटी थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्था व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में उभर कर सामने आयी. ऑपरेशन खोज के तहत पुलिस स्वयंसेवी संस्था शक्ति वाहिनी […]
खूंटी : जब तक समाज के प्रबुद्ध लोग, जनप्रतिनिधि व अन्य लोगों का सहयोग नहीं मिलेगा, तब तक लापता बच्चों की खोज नामुमकिन है. उक्त बातें खूंटी थाना परिसर में बुधवार को पुलिस अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्था व जनप्रतिनिधियों की हुई बैठक में उभर कर सामने आयी.
ऑपरेशन खोज के तहत पुलिस स्वयंसेवी संस्था शक्ति वाहिनी और विभिन्न पंचायतों के मुखिया, ग्राम प्रधान, प्रमुख, वार्ड सदस्य की बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि विभिन्न गावों से कई बच्चे लापता हैं. कई बच्चे तो 16 साल, 18 साल से लापता हैं. गांववाले नि:संकोच होकर पुलिस या शक्ति वाहिनी के सदस्यों को सूचना दें. बैठक में शक्ति वाहिनी की प्रांजीता बोहा ने कहा कि इस तरह के अभियान का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच की खाई को पाटना है.
उन्होंने कहा कि जिस दिन यह दूरी खत्म हो जायेगी, अपराध के साथ ही मानव व्यापार पर भी अंकुश लग जायेगा. महिला कोषांग प्रभारी आराधना सिंह ने कहा कि खूंटी के पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने गुमशुदा बच्चों का पता लगाने की दिशा में ऑपरेशन खोज की शुरुआत कर अच्छी पहल की है. कहा कि अब तक जिले के सभी थानों में इस तरह की बैठक आयोजित हो चुकी है. अब तक इस अभियान के तहत 20 लापता बच्चों की सूची मिल चुकी है. मौके पर खूंटी के थाना प्रभारी केके पंडा के अलावा कई जनप्रतिनिधियों ने भी विचार व्यक्त किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement