खलारी : बुधवार की रात आठ बजे केडी ओल्ड साइडिंग में हुई दुर्घटना के विरोध में ग्रामीणों ने 16 घंटे तक साइडिंग में काम नहीं होने दिया. मालूम हो कि साइडिंग में तेल लेकर आये टैंकर की चपेट में आने से चूरी बस्ती निवासी मनोज चौहान घायल हो गये थे.
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने साइडिंग को बंद करा दिया था. इलाज के लिए युवक को मुआवजा देने के बाद ग्रामीणों ने आंदोलन वापस ले लिया.