11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 महीने में 20 लोगों ने की आत्महत्या

फांसी लगानेवालों में अधिकतर अधेड़ व युवा खूंटी : जिले में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की घटना काफी बढ़ी है. विगत 17 महीनों में अब तक 20 से ज्यादा लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. चौंकानेवाली बात है कि अधिकतर फांसी लगानेवाले लोग संतानहीन हैं. कुछ युवा भी शामिल हैं. पुलिस भी […]

फांसी लगानेवालों में अधिकतर अधेड़ व युवा
खूंटी : जिले में फांसी लगा कर आत्महत्या करने की घटना काफी बढ़ी है. विगत 17 महीनों में अब तक 20 से ज्यादा लोगों ने फांसी लगा कर आत्महत्या की है. चौंकानेवाली बात है कि अधिकतर फांसी लगानेवाले लोग संतानहीन हैं. कुछ युवा भी शामिल हैं. पुलिस भी ऐसे मामलों में गहराई तक जाकर अनुसंधान करना जरूरी नहीं समझती. यूडी का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उनकी जिम्मेवारी खत्म हो जाती है. लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में फांसी की घटना में पुलिस गहराई तक जाये तो अधिकतर घटना हत्या साबित हो सकती है.
फांसी लगा कर आत्महत्या
वर्ष 2015
2 जनवरी : कर्रा के सुनगी निवासी नंदा भेंगरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या की.
7 जनवरी : मुरहू के गोड़ाटोली में सुगना मुंडू ने फांसी लगायी.
3 फरवरी : मुरहू के चीचीगढ़ा में एतवा मुंडा ने फांसी लगायी.
23 फरवरी : तोरपा के झटनीटोला में अलबिनियुस तोरपो ने फांसी लगायी.
1 मार्च : मुरहू के सरवादा में नुआस कंडीर ने फांसी लगायी.
23 मार्च : तोरपा के गोपला कुसूमटोली में घुमा गुड़िया ने फांसी लगायी.
6 अप्रैल : मुरहू के सिरका में सोमवारी पूर्ति ने फांसी लगायी.
21 अप्रैल : कर्रा में अज्ञात महिला ने फांसी लगायी.
13 मई : मुरहू के चमराटोली में लक्ष्मण मुंडा ने फांसी लगायी.
13 मई : मुरहू में रूजूई निवासी पुष्पा बोदरा व हाबिल बोदरा ने एक साथ फांसी लगाया.
16 मई : रनिया में ननकी मुंडाइन ने फांसी लगायी.
17 मई : अड़की के धोबा निवासी फूलेंद्र मुंडा ने फांसी लगायी.
22 मई : तोरपा के बारकुली गांव में बसिया निवासी रोशन लोहरा ने फांसी लगायी.
24 मई : हांसा बांधटोली में सोमारी टूटी ने आग लगा कर आत्महत्या की.
24 मई : रनिया में पीटर भेंगरा ने फांसी लगायी.
7 जून : अड़की के जोजोहातू में ब्रजबाला कुमारी ने फांसी लगायी.
17 जून : खूंटी के बिरहू में हरदुगन प्रधान ने फांसी लगायी.
20 जून : डीएवी जम्हार के छात्र शशि प्रसाद ने आत्महत्या जहर खाकर की.
वर्ष 2016
16 अप्रैल : संत मिखाइल स्कूल खूंटी के छात्र बागराय मुंडा ने स्कूल छात्रावास में फांसी लगा कर आत्महत्या की.
वर्ष १६ में जिला में अबतक सात से ज्यादा लोग फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें