खलारी पहाड़ी मंदिर का वार्षिकोत्सव संपन्न
खलारी : पहाड़ी मंदिर की बारहवीं वर्षगांठ पर 14 जनवरी 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. भगवान का भोग लगाने के बाद समाजसेवी सुरेंद्रनाथ पांडेय ने श्रद्घालुओं के बीच प्रसाद बांट कर भंडारा की शुरुआत की. इधर, पहाड़ी मंदिर परिसर में दिन भर मेले सा माहौल रहा.
एसीसी उच्च विद्यालय के बच्चों ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया. खलारी व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने मंदिर पहुंचे. देर शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.
अनुष्ठान को सफल बनाने में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सिद्घेश्वर प्रसाद, ओमप्रकाश राय, अरविंद सिंह, केएनपी सिंह, शंभु सेन, अमरेश वर्मा, सुशील अग्रवाल, सूर्यकांत सिंह, बैजनाथ प्रसाद, रमानाथ सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिन्हा, दिलीप साहु, पृथ्वी सिंह, भूपनाथ साहु, आशीष कुमार सिन्हा आदि ने सहयोग किया.