Advertisement
पुरनाडीह परियोजना का काम ठप किया
प्रबंधन के साथ वार्ता में ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. कहा, जब तक मुआवजा व अन्य सुविधा नहीं मिलेगी, खदान का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा. खलारी : कुटकी पुरनाडीह के ग्रामीणों ने नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रविवार दोपहर से पुरनाडीह क्वायरी वन परियोजना का काम ठप करा दिया है. […]
प्रबंधन के साथ वार्ता में ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे. कहा, जब तक मुआवजा व अन्य सुविधा नहीं मिलेगी, खदान का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा.
खलारी : कुटकी पुरनाडीह के ग्रामीणों ने नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर रविवार दोपहर से पुरनाडीह क्वायरी वन परियोजना का काम ठप करा दिया है. सोमवार की दोपहर सीसीएल प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट, एसओ पी एंड पी यूसी गुप्ता, मुखिया आरुषि देवी तथा पिपरवार पुलिस ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे. ग्रामीणों ने अधिकारियों को दो टूक जवाब दिया कि जब तक मुआवजा व अन्य सुविधा नहीं मिलेगी तब तक खदान का काम शुरू नहीं होने दिया जायेगा.
प्रबंधन सिर्फ आश्वासन देकर काम निकाल रहा है : ग्रामीण
इस संबंध में ग्रामीण रैयत विस्थापितों ने बताया कि सीसीएल प्रबंधन आज तक केवल आश्वासन देकर उनकी जमीन से कोयला निकाल रहा है. नौकरी व मुआवजा देने के मुद्दे पर प्रबंधन हर बार अपने वादे से पीछे हट जा रहा है.
ग्रामीणों ने कहा कि जिस जमीन पर काम कर लिया गया है उसका भी मुआवजा अब तक नहीं मिला है. खदान ग्रामीणों के घर के नजदीक पहुंच गया है. जिसके चलते घर में रहना मुश्किल है. दो माह पूर्व एनके एरिया महाप्रबंधक केके मिश्रा से वार्ता हुई थी. उन्होंने आश्वासन दिया था कि अप्रैल में मुआवजा दे दिया जायेगा. लेकिन अप्रैल बीत चुका है. अब तक इस अोर एक कदम भी नहीं बढ़ाया गया है.
ग्रामीणों का यह भी कहना था कि उनकी जमीन व घर को हटा कर जब कोयला निकाल लिया जायेगा तब प्रबंधन उन्हें ठेगा दिखा देगा. इसलिए अब जब तक मुआवजा क्लियर नहीं हो जाता है तब तक खदान में काम नहीं होने दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement