हार कर जीतनेवाले बाजीगर : कड़ियाखूंटी की टीम ने जीता वन प्रबंधन समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब फोटो १६ विजेता टीम को शील्ड देते सांसद कड़िया मुंडा.खूंटी. वन प्रमंडल खूंटी के अधीन वन प्रबंधन समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का खिताब खूंटी (अनिगड़ा) की टीम को मिला. फाइनल में खूंटी की टीम ने बुंडू की टीम को पेनाल्टी शूट आउट में 1-0 से पराजित किया. पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद कड़िया मुंडा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से आगे लाया जायेगा. कोई भी स्कूल बगैर खेल मैदान के नहीं होगा. इसलिए खिलाड़ी पूरी तन्मयता के प्रैक्टिश करें. सांसद ने कहा कि प्रतियोगिता सामूहिक एकता के साथ लक्ष्य को हासिल करना है. इसमें हार-जीत कोई मायने नहीं रखता. जो हार कर जीतते हैं, वही बाजीगर कहलाते हैं. डीएफओ एके गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य वन सुरक्षा समिति के युवकों के बीच खेल को बढ़ावा देना है. वन विभाग सदैव प्रतिभावन खिलाड़ियों के साथ है. सांसद ने विजेता टीम जबकि डीएफओ ने उपविजेता टीम को कप देकर सम्मानित किया. खूंटी टीम के दीपक पूर्ति एवं बुंडू के मेसी को बेस्ट प्लेयर का खिताब मिला. कार्यक्रम का संचालन रेंजर जितेंद्र कुमार ने किया. मौके पर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मदिराय मुंडा, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, इसरायल अंसारी, शिवशंकर मांझी, संजय बहादुर, अमरनाथ, रामबाबू रजक, केदार राम, मो कादिर, रणवीर सिंह, विकास श्रीवास्तव, सज्जाद अंसारी, मनोज कुमार, सुशील बागे, जेवियर बोदरा, प्रमोद कुमार, नितेश, एजाज अशरफ आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
हार कर जीतनेवाले बाजीगर : कड़िया
हार कर जीतनेवाले बाजीगर : कड़ियाखूंटी की टीम ने जीता वन प्रबंधन समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब फोटो १६ विजेता टीम को शील्ड देते सांसद कड़िया मुंडा.खूंटी. वन प्रमंडल खूंटी के अधीन वन प्रबंधन समिति फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का खिताब खूंटी (अनिगड़ा) की टीम को मिला. फाइनल में खूंटी की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement