नववर्ष के अवसर पर बुधवार को
पाता नाच रहा आकर्षण का केंद्र
सिल्ली : नववर्ष के अवसर पर बुधवार को सिल्ली-पिस्का पथ पर उरांगगढ़ा नदी के किनारे बजरंग मेला का आयोजन किया गया. मेला में टुसू प्रदर्शनी, पाता नाच, आधुनिक नागपुरी डांस, मुर्गा लड़ाई समेत कई कार्यक्रम हुए. पुरुलिया से आये भोलानाथ महतो व उनकी टीम ने पाता नाच प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी.
टुसू प्रदर्शनी में समाजसेवी श्याम सुंदर महतो ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मेला को सफल बनाने में अनिल महतो, धीरेंद्र नाथ महतो, मंजीत महतो, मनोहर महतो, अरुण महतो, विनय मांझी, अजय लोहरा आदि ने सहयोग किया.