नलकूपों को शीघ्र दुरुस्त करेंखूंटी. पंचायत समिति खूंटी की बैठक प्रमुख रुक्मिणी देवी एवं उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि खूंटी में कानूनगो का पदस्थापन नहीं होने के कारण भूमि अधिग्रहण में काफी परेशानी हो रही है. सीआइ का पद भी रिक्त है. इसलिए खूंटी अंचल में अविलंब सीआइ का पदस्थापन किया जाये. बैठक में प्रखंड कृषि विभाग द्वारा चयनित कृषि मित्र के क्रियाकलापों को कमेटी ने असंतोषजनक पाया. कृषक मित्र को पद से विमुक्त करने की मांग संबंधित अधिकारियों से की गयी. खराब नलकूपों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश विभाग को दिया गया. अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा की गयी. प्रखंड खाद्य आपूर्ति विभाग निगरानी समिति का गठन किया गया. इसमें प्रमुख रुक्मिमी देवी को अध्यक्ष, नमिता बाखला बीडीओ को सचिव, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, पंचायत समिति सदस्य, बीएसओ, आनंद राम, छोटू महतो, मुनी महादेव, बाबू नायक, कृष्णा साहू, अंजू देवी को सदस्य बनाया गया.
नलकूपों को शीघ्र दुरुस्त करें
नलकूपों को शीघ्र दुरुस्त करेंखूंटी. पंचायत समिति खूंटी की बैठक प्रमुख रुक्मिणी देवी एवं उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में हुई. बताया गया कि खूंटी में कानूनगो का पदस्थापन नहीं होने के कारण भूमि अधिग्रहण में काफी परेशानी हो रही है. सीआइ का पद भी रिक्त है. इसलिए खूंटी अंचल में अविलंब सीआइ का पदस्थापन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement