11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्य युद्धस्तर पर

200 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन ऑयल के टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है. वर्ष के अंत तक इसके पूरा होने की संभावना है. निर्माण कार्य 22 नवंबर 2012 को शुरू हुई थी. खूंटी : इंडियन ऑयल के निर्माणाधीन टर्मिनल (अनिगड़ा) योजना इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा. योजना पर 200 […]

200 करोड़ रुपये की लागत से इंडियन ऑयल के टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा है. वर्ष के अंत तक इसके पूरा होने की संभावना है. निर्माण कार्य 22 नवंबर 2012 को शुरू हुई थी.
खूंटी : इंडियन ऑयल के निर्माणाधीन टर्मिनल (अनिगड़ा) योजना इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जायेगा. योजना पर 200 करोड़ की लागत आयेगी. अनिगड़ा में 36 एकड़ के भूखंड पर टर्मिनल निर्माण का काम युद्ध स्तर पर जारी है.
क्या है योजना : ओड़िशा के पारादीप से खूंटी तक पाइपलाइन बिछायी जायेगी. झारखंड में सिमडेगा जिले के डाेंगपानी से पाइपलाइन झारखंड में प्रवेश करेगी. फिर यहां 94 किलोमीटर की दूरी तक पाइपलाइन खूंटी पहुंचेगी. योजना पर विभाग कुल 164 करोड़ रुपये खर्च करेगा.
पाइपलाइन जलडेगा, बानो, कोलेबिरा, कामडारा, गोहारोम, टंगरकेला, कुल्हई, कोटांगेर, खटंगा, तोकेन, कोड़ाकेल, सिदम, बनई, गरई, डिगरी, गड़ाहातू, नवाटोली, तपकारा, गुटूहातू, कमड़ा, कोचा, गोपला, पैरा, हुसीर, सोनपुरगढ़, कुमांग, हांसा, चारीद, पेरका, गजगांव, पोकला होते हुए खूंटी आयेगी.
विभाग के मुताबिक ओड़िशा के झारसुगड़ा से खूंटी तक कुल 98 किलोमीटर पाइप बिछाने का काम पूरा कर लिया गया है. पारादीप से रायपुर तक पाइप बिछाने का कार्य भी पूर्ण हो गया है. खूंटी टर्मिनल को झारसुगड़ा से जोड़ा गया है. योजना का निर्माण कार्य 22 नवंबर 12 को शुरू हुई थी.
लोगों को मिलेगा रोजगार : टर्मिनल के बनने से यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. जिले की पहचान भी बढ़ेगी. दूसरे जिलों को यहां से तेल भेजा जायेगा. पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. कंपनी ग्रामीणों के विकास के लिए कई कार्यक्रमों को भी संचालित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें