खलारी सीमेंट कारखाना के अवकाश प्राप्त कामगारों की बैठक में ग्रेच्यूटी समेत अन्य बकाया को लेकर प्रबंधन के खिलाफ रोष व्यक्त किया गया. कहा गया कि मामले को लेकर कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री जनता दरबार में अपनी बात रखेगा.
खलारी : खलारी सीमेंट कारखाना के अवकाश प्राप्त कामगार ग्रेच्यूटी भुगतान के लिए एकजुट होने लगे हैं. इसी को लेकर खलारी की पूर्व मुखिया सह विधिक सेवा केंद्र की पारा लीगल वॉलेंटियर तेजी किस्पोट्टा की अध्यक्षता में अवकाश प्राप्त कामगारों की बैठक बुकबुका पंचायत भवन में हुई. मौके पर प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, बुकबुका मुखिया सोमरी राम, पंसस मुन्ना देवी, सिन्नी समाड भी मौजूद थीं.
बैठक में अवकाश प्राप्त कामगारों के ग्रेच्यूटी भुगतान पर चर्चा करते हुए कहा गया कि रिटायरमेंट के बाद कामगारों का कोई बकाया नहीं दिया गया. ग्रेच्यूटी, बची हुई छुट्टियों का बकाया सहित अन्य देय बाकी है.
जब भी बकाया मांगा जाता है, तो प्रबंधन वित्तीय हालात का हवाला देता है. कंपनी के स्थानीय अधिकारियों की भी भूमिका अच्छी नहीं है. यह भी कहा गया कि बकाया देने के बजाय कंपनी कामगारों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है, ताकि कामगार उसी में उलझे रहे. वहीं अवकाश प्राप्त कामगारों ने कहा कि उन्हें सरकार और कानून पर भरोसा है.
बैठक में तय हुआ कि जल्द ही कामगारों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री दरबार में जाकर अपनी बात रखेगा. आवश्यकता पड़ी तो आंदोलन को राजधानी की सड़कों तक ले जाया जायेगा. प्रमुख सोनी तिग्गा ने कहा कि अवकाश प्राप्त कामगारों को हक दिलाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे. मुखिया सोमरी राम ने कहा कि कानूनी लड़ाई लड़ी जायेगी. बैठक में काफी संख्या में कामगार उपस्थित थे.