सिल्ली : लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट के तत्वावधान में निरामया अस्पताल, कोकर (रांची) एवं गूंज परिवार के सहयोग से मंगलवार को सिल्ली रेफरल अस्पताल में मोतियाबिंद जांच शिविर का लगाया गया.
शिविर में करीब 300 लोगों की आंखों की नि:शुल्क जांच की गयी. इनमें कई लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण मिले. चिह्न्ति मरीजों का बुधवार को ऑपरेशन किया जायेगा. मरीजों की जांच डॉ सुशील मिश्र ने की. शिविर के सफल बनाने में गूंज के स्वयं सेवक नंद किशोर साई. शशि सोनार, कामदेव सिंह, संजय मंडल, भरत साई, हेमंत नायक, नटवर शर्मा, राजेश साहू व घलटू विश्वकर्मा सहित अन्य की भूमिका सराहनीय रही.