11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खूंटी में रेलवे लाइन जरूरी: कड़िया मुंडा

खूंटी़ : चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा खूंटी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय भगत सिंह चौक पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी में रेलवे लाइन का आना काफी जरूरी है. आइओसीएल का डिपो भी खूंटी में बन रहा है. नॉलेज सिटी सहित […]

खूंटी़ : चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के द्वारा खूंटी को रेलवे लाइन से जोड़ने की मांग को लेकर स्थानीय भगत सिंह चौक पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया. सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि खूंटी में रेलवे लाइन का आना काफी जरूरी है. आइओसीएल का डिपो भी खूंटी में बन रहा है.

नॉलेज सिटी सहित कई अन्य बड़ी पररियोजना भी प्रस्तावित है. इस दृष्टिकोण से रेलवे लाइन की महत्ता काफी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा वे रेलवे लाइन की मांग को लेकर चेंबर्स ऑफ कॉमर्स सहित गणमान्य नागरिकों का 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 25 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय रेलवे मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात कर ज्ञापन सौपेंगे. हस्ताक्षतर अभियान की प्रति भी उन्हें दी जायेगी. मौके भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ओपी कश्यप ने भी अपने संबोधन में खूंटी में रेलवे लाइन लाने को विकास की दृष्टिकोण से अहम बताया.

श्री महतो ने कहा कि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा भी इस दिशा में प्रयत्नशील हैं. एसडीओ नीरज कुमारी ने कहा कि खूंटी में बढ़ती आबादी के मद्देनजर यातायात व ट्रैफिक की समस्या काफी बढ़ गयी है.

रेलवे लाइन के आने से यह समस्या कम हो जायेगी. चेंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बिनोद जायसवाल, सचिव ज्योति सिंह व अन्य सदस्यों ने सांसद कड़िया मुंडा से रेलवे लाइन के मुद्दे को वे लोक सभा के प्रश्नकाल में रखने की गुजारिश की.

मौके पर डीसी डॉ प्रसाद कृष्ण वाघमारे, एसपी अनीस गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी, उपाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, भाजपा के अनूप साहू, जगन्नाथ मुंडा, संजय साहू, जेवीएम जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने मांगों को लेकर हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें