खलारी : सीसीएल एनके एरिया के सीएसआर से ग्रामीणों के फायदे के लिए दिये गये डीप बोरिंग को सुनियोजित तरीके से एक ईट भट्ठे के परिसर में कर दिया.
इस संबंध में लपरा पंचायत की मुखिया पुतुल देवी ने बताया कि यह डीप बोरिंग हेसालौंग मुंडा टोली में लगाने के लिए मिला था, लेकिन इस डीप बोरिंग को मुंडा टोली से तीन किमी दूर नवाडीह ग्राम के मोना टोली स्थित एक ईट भट्ठे परिसर में कर दिया गया. यह बोरिंग इस स्थल पर ईट भट्ठा के मालिक को फायदा पहुंचाने के लिए किया गया है. मुखिया ने बताया कि मोना टोला में अभी बिजली भी नहीं है, लेकिन सेमरसेबुल लगाने की तैयारी है. जहां पर डीप बोरिंग किया गया है, वहां पहले से ही तीन कुआं तथा एक चापानल लगाया गया है. ये सभी सरकारी योजना से ही लगे हैं.
मुखिया पुतुल देवी ने 16 दिसंबर इस संबंध में एनके एरिया के सीएसआर अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह तथा कनीय अभियंता सलमान खान से बात की. अधिकारियों ने सही जगह पर पुन: बोरिंग करवाने का भरोसा दिया है.