खूंटी : खूंटी के कमंता गांव में गत 14 दिसंबर को जिस युवक की हत्या हुई थी, उसकी शिनाख्त कर ली गयी है. उसकी पहचान सेनियम होरो (18) के रूप में हुई. सेनियम खूंटी के लोयोला हाई स्कूल में वर्ग नवम का छात्र था, जो मूल रूप से बंदगांव थाना क्षेत्र के सुडिंग गांव का रहने वाला था.
हत्यारों ने 13 दिसंबर की रात धारदार हथियार से उसकी हत्या कर उसके शव को कमंता में एक सुनसान जगह पर फेंक दिया था. शव की शिनाख्त नहीं होने पर इसे खूंटी पोस्टमार्टम हाऊस में सुरक्षित रखा गया था. सोमवार को परिजनों ने शव देख शिनाख्त की.
बताया गया कि सेनियम खूंटी के सेरेंगडीह निवासी अपने मामा आनंद मसीह टोपनो के घर (खूंटी में) रह कर पढ़ाई कर रहा था. शव को खूंटी पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में खूंटी थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज है.