Advertisement
भरत रजक दूसरी बार मंडल अध्यक्ष बने
डकरा : भाजपा खलारी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष भरत रजक को दोबरा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है. डकरा वीआइपी क्लब में सोमवार को हुई बैठक में चुनाव प्रभारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि गत दिनों वीएमएस कार्यालय में हुई बैठक में हुए हंगामे के कारण फैसला नहीं हो सकता था. सोमवार को अध्यक्ष […]
डकरा : भाजपा खलारी मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष भरत रजक को दोबरा सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया है. डकरा वीआइपी क्लब में सोमवार को हुई बैठक में चुनाव प्रभारी अमरनाथ चौधरी ने बताया कि गत दिनों वीएमएस कार्यालय में हुई बैठक में हुए हंगामे के कारण फैसला नहीं हो सकता था.
सोमवार को अध्यक्ष के नाम की घोषणा से पहले एक कोर कमेटी बनायी गयी, जिसमें बीके तिवारी, अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह, रामप्रवेश नायक, रमेश विश्वकर्मा, कृष्णा चौहान, चर्तगुन भइंया, फुलेश्वर महतो व जितेंद्र भारती शामिल थे.
चर्चा के बाद भरत रजक को दोबारा मंडल अध्यक्ष बनाने पर सहमति बनी. इसके बाद प्रभारी अमरनाथ चौधरी ने इसकी घोषणा की. बैठक में मनोज वाजपयी, राजेंद्र सिंह मानकी, बीके तिवारी, अरविंद सिंह, शशिभूषण सिंह, नेपाल सिंह, भगवान सिंह, संजय सिंह, अवधेश राय, रमेश विश्वकर्मा, आनंद कुमार, शिश सिंह, आनंद सिंह, ललेश्वर यादव, फुलेश्वर महतो, दिनेश गुप्ता, राजीव चटर्जी, मनोजनाथ शाहदेव, बबलू भगत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
संगठन से बड़ा कोई नहीं होता : भरत
संगठन से बड़ा कोई नहीं होता. खलारी में कुछ लोग संगठन से खुद को बड़ा साबित करने में लगे रहते है. ऐसे लोगों से पार्टी को बचाना और कार्यकर्ताओं की पार्टी बनाना मेरी प्राथमिकता है. उक्त बातें खलारी भाजपा अध्यक्ष चुने जाने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए भरत रजक ने कही. उन्होंने कहा कि सबका साथ, पार्टी का विस्तार के फर्मुले पर काम करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement