– एसपी, डीएफओ व इंस्पेक्टर को एसएमएस भेज कर दी जानकारी
– पुलिस ने खोजबीन की
गोला : गोला के ट्रांसपोर्टर व्यवसायी भोला कुमार दांगी ने एसपी, डीएफओ व इंस्पेक्टर को एसएमएस भेज कर आत्महत्या करने की धमकी दी. इस बाबत एसपी ने संज्ञान लेते हुए ट्रांसपोर्टर को खोजने के लिए गोला पुलिस को निर्देश दिया. पुलिस ट्रांसपोर्टर के आवास बरवाटांड़ पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले.
बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टर भोला कुमार दांगी ने सिल्ली क्षेत्र के बुंडू रेलवे फाटक के समीप रेलवे पटरी पर अपनी इंडिका कार खड़ी कर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन रेलगाड़ी आने से पहले रेलवे कैबिन में तैनात गार्ड ने उन्हें हटा दिया.
इस घटना की सूचना सिल्ली विधायक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो को दी गयी. उन्होंने ट्रांसपोर्टर से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली. ट्रांसपोर्टर ने उन्हें बताया कि रामगढ़ थाना में रेंजर विनय कुमार, दिवाकर सिंह एवं फॉरेस्टर संजय सिंह के विरुद्ध कांड संख्या 32/13 के तहत भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अब तक इन अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. उलटा मुझे फंसाने और गवाह को जेल भेजने का काम किया जा रहा है. इससे तंग आ कर उन्होंने आत्महत्या का निर्णय लिया है. इस पर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने मामले की जांच कराने की आश्वासन दिया है.