सिल्ली : मुरी-गोला मार्ग लोदमू के समीप शनिवार की रात चिप्स से लदा ट्रक(जेएच 02-8886) पलट गया. हादसे में ट्रक के खलासी फुसरो निवासी रमण महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
चालक का इलाज सिल्ली सामुदायिक अस्पताल में चल रहा है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जानकारी के अनुसार ट्रक चिप्स लेकर गम्हरिया से हजारीबाग जा रहा था. तभी लोदमू के समीप विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर को बचाने के क्रम में ट्रक पलट गया.