11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव सेवा, सच्ची सेवा

सामग्री मिलने पर बच्चियों में दिखा उत्साह भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की संगिनी महिला मंडल समिति ने मंगलवार को महात्मा गांधी उवि में गरीबों के बीच चावल, कंबल व स्कूल ड्रेस वितरण किया. इस मौके पर समारोह का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल टीके नाग की पत्नी नीना […]

सामग्री मिलने पर बच्चियों में दिखा उत्साह

भुरकुंडा : बरका-सयाल सीसीएल क्षेत्र की संगिनी महिला मंडल समिति ने मंगलवार को महात्मा गांधी उवि में गरीबों के बीच चावल, कंबल व स्कूल ड्रेस वितरण किया. इस मौके पर समारोह का आयोजन किया गया.

समारोह के मुख्य अतिथि सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल टीके नाग की पत्नी नीना नाग व डीपी की पत्नी अनीता मिश्र उपस्थित थीं. बरका-सयाल के सीजीएम सुमित घोष द्वारा स्वागत भाषण दिया गया. मौके पर श्रीमती नाग ने कहा कि मानव सेवा सच्ची सेवा है.

संगिनी महिला मंडल द्वारा यह कार्यक्रम काफी सराहनीय है. मंडल समिति की संचालिका मधुमिता घोष ने कहा कि समिति इस क्षेत्र में गरीबों के बीच अनाज, गरम वस्त्र, पठन-पाठन सामग्री का वितरण करते रहती है.

मौके पर मुनमुन, सुधा शर्मा, राधा चौधरी, कामनी कुमार, नीलू, नीलम सिंह, नीना वर्मा, सुधा सिन्हा, पीओ पीके सिन्हा, एसओपी भीएसपी सिन्हा, एसओ सिविल सैयद विदायतुल्ला, मेजर मनीष आदि उपस्थित थे.

कार्यक्रम को संपन्न कराने में रोतिन दत्ता, केदार राम, जेपी सिंह, राजकिशोर पांडेय, अजय कुमार, मिस मेरी, सुखदेव, रामदेव, महावीर, अजरुन, एस बाउरी सहित जानकी ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा. समिति ने 35 गरीबों के बीच कंबल, 40 छात्रओं के बीच स्कूली ड्रेस व चावल का वितरण किया. मौके पर बच्चों ने कहा कि सामग्री मिलने से उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें