खूंटी : खूंटी के लियाकत अली लेन स्थित सफायर ड्राइक्लिनर में बुधवार की रात आग लग गयी, जिससे उसमें रखे कपड़े जल कर राख हो गये. दुकान के मालिक आलम हवाई के अनुसार आगलगी से करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि नौ दिसंबर की रात वे दुकान बंद कर घर गये थे. गुरुवार की सुबह लोगों ने दुकान मे आग लगने की सूचना दी. आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है.
हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाना शुरू करें
रांची. हज यात्रा 2016 के लिए पासपोर्ट बनाने का काम अभी से शुरू कर दें, क्योंकि बिना पासपोर्ट के हज आवेदन फार्म जमा नहीं लिए जायेंगे.
जनवरी के प्रथम सप्ताह तक यात्रा के लिए आवेदन फार्म हज कमेटी को मिल जायेगा, जिसके बाद से इसका वितरण शुरू हो जायेगा. इस बार आवेदन जमा करने के वक्त ही बैंक चेक ले लिया जायेगा. पासपोर्ट बनाने के लिए पासपोर्ट कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन फार्म भरा जा सकता है.
पासपोर्ट बनाने का शुल्क 1500 रुपये है. वहीं जिन हज यात्रियों का पासपोर्ट मैनुअल है, वे कंप्यूटरीकृत करवा लें, क्योंकि हस्तलिखित पासपोर्ट में वीजा लगने में सउदी में परेशानी होती है. सचिव नुरुल होदा ने कहा कि किसी भी तरह की कोई परेशानी होने पर हज कमेटी के कार्यालय अथवा उसके सदस्य से संपर्क कर सकते है.