मतदान को लेकर लोगों में उमंग…ओके खूंटी. मतदान को लेकर शनिवार को मुरहू व तोरपा प्रखंड में उत्सव का माहौल रहा. दोपहर 12 बजे तक अधिकांश बूथों पर 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था.मुरहू प्रखंड कुंदी आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केेंद्र में सुबह 10 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मतदान करने आयी एक वृद्धा ने बताया कि वोट देने की खुशी से वह रात में सो नहीं पायी. बिजनी पूर्ति भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित थी. वह कहती है कि महिला प्रत्याशी को ही वोट देगी, क्योंकि महिलाएं ही विकास कर सकती है. सुनीता पूर्ति ने भी बिजनी पूर्ति की बात का समर्थन किया.सरकारी स्कूल हांसा बूथ :बूथ में मतदाताओं की भीड़ थी. महिलाएं कतार में जमीन पर बैठी थीं. पुरुषों की अपेक्षा यहां महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. बूथ पर पुलिस की कोई तैनाती नहीं थी, जिसको लेकर प्रत्याशियों में आक्रोश देखा गया. 10.10 बजे तक 127 वोट पड़ चुके थे. आजाद मुहल्ला स्थित सरकारी स्कूल बूथ : मतदाता कहते हैं कि काफी धीमा मतदान हो रहा है.महिलाएं कहती है कि वोट देने के लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा. एक बजे तक 100 से ज्यादा वोट पड़ चुके थे.मुरहू बस्ती बूथ: मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ. मतदाताओं की शिकायत थी कि मतदाता सूची में नाम ढूंढने में काफी दिक्कत हो रही थी. एक महिला ने बताया कि वोट देने के लिए दो घंटे से इस बूथ से उस बूथ घूम रही हूं. वोटर लिस्ट में नाम नहीं मिल रहा. डेढ़ बजे तक 150 वोट पड़ चुके थे.राजकीय मध्य विद्यालय मुरहू बूथ : बूथ में मतदाताआें की काफी भीड़ थी. बाहर खड़े प्रत्याशी व समर्थक काफी खुश थे. यहां पुरुष मतदाताआें की संख्या ज्यादा थी. मतदान काफी धीमी गति से हो रहा था. दोपहर दो बजे तक बूथ संख्या 87 में 104 व बूथ संख्या 88 में 30 वोट पड़े थे.कोड़ाकेल बूथ : अधिकतर महिलाओं के हाथों में मनरेगा कार्ड था. महिलाएं कहती हैं कि यह कार्ड नहीं रहता तो पहचान पत्र के बिना वोट भी नहीं दे पाती. मतदान केेंद्र के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ थी.दोपहर दो बजे तक यहां के दो बूथ में 388 वोट पड़ चुके थे.गनालोया बूथ : अतिसंवदेनशील गनालोया बूथ में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हुआ. सअनि केके पंडा पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल से गश्त लगाते दिखे.
BREAKING NEWS
मतदान को लेकर लोगों में उमंग…ओके
मतदान को लेकर लोगों में उमंग…ओके खूंटी. मतदान को लेकर शनिवार को मुरहू व तोरपा प्रखंड में उत्सव का माहौल रहा. दोपहर 12 बजे तक अधिकांश बूथों पर 40 प्रतिशत मतदान हो चुका था.मुरहू प्रखंड कुंदी आवासीय विद्यालय स्थित मतदान केेंद्र में सुबह 10 बजे तक 62 प्रतिशत मतदान हो चुका था. मतदान करने आयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement