खलारी : खलारी स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने के क्रम अशोक मुंडा का पैर कट गया. जानकारी के अनुसार अशोक बरकाकाना से खलारी आने के लिए हटिया–आनंद विहार एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ा था. खलारी में ट्रेन का ठहराव नहीं है.
खलारी में गाड़ी जैसे ही धीमी हुई अशोक चलती ट्रेन से उतरने लगा. इसी क्रम में उसका पैर ट्रेन के नीचे आ गया. उसे डकरा केंद्रीय अस्पताल में भरती कराया गया है.