खूंटी : स्क्रूटनी के दौरान पंचायत समिति सदस्य के लिए नामांकन करनेवाले पांच प्रत्याशियों के आवेदन(नामांकन) को अस्वीकृत कर दिया गया. एसडीओ नीरज कुमारी ने बताया कि तोरपा के राजा साव, मुरहू-नाै के मनोज हजाम, दिगड़ी के सुशील नाग व बोने नाग मुंडा तथा इंदीपीड़ी की किरण टूटी के नामांकन को अस्वीकृत किया गया है. वहीं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तोरपा से आठ तथा मुरहू के चार उम्मीदवार निर्विरोध विजेता घोषित किये गये हैं.
इनमें तोरपा के उकरीमाड़ी पंचायत के मंगरा उरांव, उकरीमारी-आठ के मेरी भेंगरा, मरचा के पौलूष तोपनो दियांकेल-एक के गब्रियल भेंगरा व पौलिना तोरपा, बारकुली की अनिता लकड़ा, जरिया के दानियल होरो, हुसीर की निशारानी तोपनो, मुरहू के कोड़ाकेल-एक की सुमती पूर्ति, कोड़ाकेल-दो की एलिस आड़ेया, केवरा की बिरसमनी ऑड़ेया तथा इंदीपीड़ी पंचायत की उम्मीदवार मदेमंती कंडीर शामिल हैं.
इधर, एसी रंजीत लाल के मुताबिक जिला परिषद सदस्य के लिए कर्रा से तेम्बा उरांव व मंजू देवी ने परचा दाखिल किया. जिला परिषद सदस्य के लिए अड़की से कुल 17 उम्मीदवार चुनावी दंगल में है, इनमें केशवचंद्र महतो, अनूप कुमार साहू, कड़िया मुंडा, जयपाल सिंह पातर, नीरज सिंह, पंकज साहू, फिलीप सोय, महेंद्र सोय, मुचिराय मुंडा, मेघनाथ मुंडा, मोनसा हजाम, मंगल सिंह मुंडा, राजेश हस्सा, सत्यभामा देवी, सोनाराम यादव व संजय मुंडा शामिल है.
खूंटी से जिला परिषद सदस्य के लिए कुल आठ उम्मीदवार चुनाव में हैं, इनमें अनिमा कच्छप, इंदुमति देवी, झींगी नाग, किरण टूटी, नंदी देवी, रूपचंद देवी, सालमुनी देवी व सुनीता मुंडू शामिल है.मुरहू-आठ से जिला परिषद सदस्य के उम्मीदवारों में पौलूष सोय, जेकजोन हम सोय, सुमंजन तिरू, शंकर सिंह मुंडा, जुलशन सोय, शनिका बोदरा, मंगल सिंह पाहन, मुरहू- नौ से बिनसाय मुंडा, जुरन सिंह मुंडा, चंद्र प्रभात मुंडा, रड़सी मुंडा, लोकनाथ पूर्ति, मगन मुंडा, प्रवीण नाग, संगीता कुमारी, उम्बुलन नाग व रंजीत पूर्ति उम्मीदवार है.
इसी पद के लिए तोरपा- तीन से विभा भेंगरा, सामड़ोम तोपनो, तुरतन तोपना व जयमंगल गुड़िया तथा तोरपा-चार से जोनिका गुड़िया व गंदोरी गुड़िया उम्मीदवार हैं.