खलारी : रैयत विस्थापित प्रभावित विकास मोरचा, जेहलीटांड़ द्वारा 30 अक्तूबर से आहूत संयुक्त धरना ट्रांसपोर्टर व पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद समाप्त हो गया. मोरचा के जालिम सिंह ने कहा है कि पांच नवंबर की वार्ता में सहयोग राशि देने के संबंध में ठोस निर्णय नहीं निकला, तो धरना पुन: शुरू कर दिया जायेगा.
आंदोलन में बीरू सिंह, असलम अली, जनेश्वर सिंह, इसराइल अंसारी, सरयू लोहरा, कमलेश तुरी, युगेशर राम, विकास सिंह, इस्माईल अंसारी, तजमुल अंसारी, अशोक शुक्ला, रंथू उरांव, रवींद्र चौधरी, अजीम अंसारी, अरविंद सिंह, प्रेम साव, फिरोज अंसारी, नसीम अंसारी आदि शामिल थे.