खूंटी़: खूंटी जिले में धान की फसल को लेकर किसान परेशान हैं. पर्याप्त बारिश के अभाव में धान की फसल बरबाद होने की स्थिति में है़ कई जगहों पर तो फसल पूरी तरह सूख गयी है़ खेतोें में दरारें पड़ गयी हैं. कुछ किसानों ने पूछे जाने पर बताया कि अधिकतर किसानों ने केसीसी व अन्य लोन लेकर धान की फसल लगायी, लेेकिन पर्याप्त बारिश नहीं हुई़ फसल बरबाद होने पर अब कर्ज चुकता कैसे करेंगे, इसकी चिंता सता रही है़ इस साल तो अगस्त एवं सितंबर माह में बारिश नहीं के बराबर हुई.
कुछ किसानों ने पंपसेट के जरिये सिंचाई कर फसल को बचाने का प्रयास किया है़, लेकिन अधिकतर जगहों पर धान की फसल बरबाद होने की स्थिति में है. एक नंबर खेत में खेती कुछ ठीक-ठाक है, पर दो एवं तीन नंबर की खेत में धान की फसल पूरी तरह बरबादी हो गयी है़