तमाड़़ : रांची-टाटा मार्ग पर कीर्तनडीह नेहाल होटल के समीप ग्रामीणों ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में तीन लोगों को धर दबोचा़ इनमें संजय प्रमाणिक (बोंगादार दुलमी सोनाहातू), राकेश शर्मा (सीतारामडेरा जमशेदपुर) तथा कोले सिंधी (रिफ्यूजी कॉलोनी जमशेदपुर निवासी) शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि माधव मुंडा अपनी मोटरइसाइकिल (जेएच 05ए-9819) नेहाल होटल के बाहर खड़ी कर कुछ सामान खरीदने गये़ इसी बीच उक्त तीनों मोटरसाइकिल लेकर जमशेदपुर की ओर भागने लगे़ ग्रामीणा, होटल वालों की मदद से माधव मुंडा ने बोलेरो से उनका पीछा किया और नागासेंरेंग के समीप उन्हें धर दबोचा़ बाद में तीनों को तमाड़ पुलिस के हवाले कर दिया़ पुलिस ने उक्त तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर रांची जेल भेज दिया़