खूंटी : मुरहू थाना क्षेत्र में दो दिन में दो लोगों की हत्या कर दी गयी. पहली घटना में अपराधी एक महिला का सिर काट कर ले गये. वहीं दूसरी घटना में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. दोनों घटना में अपराधी महिला एवं युवक को घर से अगवा कर ले गये थे.
पहली घटना 28 जून की : मुरहू के कोजरोंग गांव में दिन दहाड़े तीन अपराधी पहुंचे. पेलोंग मुंडाइन (40) नामक महिला को घर से अगवा कर ले गये. फिर मधुकमपीड़ी स्थित सड़क के किनारे महिला की गला काट कर हत्या कर दी. हत्यारे शव को अपने साथ ले गये. खोजबीन के क्रम में परिजनों ने 29 जून को पेलोंग का धड़ घटनास्थल के समीप एक झाड़ी से बरामद किया. खोजबीन के बाद भी सिर नहीं मिला.
दूसरी घटना 29 जून की : रात करीब 11 बजे दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी सेरेंगडीह स्थित स्व गोमिया नाग के घर धावा बोला. अपराधियों ने पेशे से पेंटर गोमिया के पुत्र मंगरा नाग (45) को घर से बाहर निकाला. इससे पूर्व परिजनों को घर के अंदर बंद कर दिया, फिर मंगरा नाग को पोकल डैम स्थित एक तालाब के समीप ले गये और उसे गोली मार दी.
गोली मारने के बाद पत्थर से उसके सिर को कूच दिया. हत्या करने के बाद अपराधी वहां फरार हो गये. दोनों शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि हत्यारों की खोजबीन जारी है. उम्मीद है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.