खूंटी : जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को भूमि अधिग्रहण बिल को वापस करने की मांग को लेकर जिला अपर समाहर्ता शशिधर मंडल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है भूमि अधिग्रहण बिल किसानों व आदिवासियों के हित में नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार को अविलंब उक्त अध्यादेश को रद्द कर देना चाहिए. जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को रद्द नहीं किया गया, तो कांग्रेस पार्टी आंदोलन को तेज करेगी. उपाध्यक्ष किशोर गौंझू ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की जमीन को लुटने के लिए उक्त अध्यादेश बनाया है.कांग्रेस पार्टी इसे रद्द करा कर ही दम लेगी. पीटर मुंडू व अजय गौंझू ने भी अध्यादेश को जनविरोधी करार दिया. ज्ञापन सौंपने वालों में कालीचरण मुंडा, रोशन सुरीन, पुष्पा सुरीन, पुनीत हेमरोम, कामेश्वर महतो, राजेंद्र महतो, गोपाल भगत, फिरोज आलम, देवेश चौधरी, देवेंद्र महतो आदि के नाम शामिल हैं.
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश रद्द हो
खूंटी : जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने शनिवार को भूमि अधिग्रहण बिल को वापस करने की मांग को लेकर जिला अपर समाहर्ता शशिधर मंडल को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है भूमि अधिग्रहण बिल किसानों व आदिवासियों के हित में नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार को अविलंब उक्त अध्यादेश को रद्द कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement