Advertisement
खूंटी में युवक की गोली मार कर हत्या
वारदात : मामा से मुलाकात कर घर लौट रहा था घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया है अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी खूंटी : थाना क्षेत्र के गुटजोरा के समीप मुख्य पथ पर बुधवार की शाम अपराधियों ने घासीबारी (कर्रा) निवासी सोनू साहू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना […]
वारदात : मामा से मुलाकात कर घर लौट रहा था
घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया है
अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी जारी
खूंटी : थाना क्षेत्र के गुटजोरा के समीप मुख्य पथ पर बुधवार की शाम अपराधियों ने घासीबारी (कर्रा) निवासी सोनू साहू (22) की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीपीओ दीपक शर्मा व थानेदार सहदेव प्रसाद ने घटना स्थल से छह खोखा बरामद किया. अपराधियों की धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक सोनू साहू अपने मामा से मिलने खूंटी आया था. शाम में वह अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से घासीबारी लौट रहा था. तभी गुटजोरा के समीप दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आये छह अपराधियों ने ओवर टोक कर उन्हें जबरन रुकवाया.
अपराधियों की मंशा भाप कर सोनू के दोस्त वहां से भाग निकले. इसके बाद अपराधियों ने गोली मार कर सोनू की हत्या कर दी. एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement