21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस भाड़ा घटाने को लेकर चक्का जाम कल

खलारी : बस भाड़ा को लेकर खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि खलारी के लोगों से अधिक बस भाड़ा लिया जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा प्रति किलोमीटर बस भाड़ा तय कर दिया गया है. बैठक में बस भाड़ा घटाने को लेकर […]

खलारी : बस भाड़ा को लेकर खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक हुई. मौके पर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि खलारी के लोगों से अधिक बस भाड़ा लिया जा रहा है, जबकि सरकार द्वारा प्रति किलोमीटर बस भाड़ा तय कर दिया गया है. बैठक में बस भाड़ा घटाने को लेकर 12 फरवरी को खलारी बस स्टैंड के समीप धरना देने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान बसों के अलावे अन्य यात्री वाहनों का परिचालन ठप कराया जायेगा. क्षेत्र के सभी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आंदोलन में शामिल होने की अपील की गयी है. बैठक में मुखिया पुतुल देवी, आशा देवी, दिलीप पासवान, अनिल गंझू, उपेंद्र राम, मनसू मुंडा, बबलू मुंडा, शिवकुमार ठाकुर, अरविंद मुंडा, संतोष मुंडा, महेश तुरी शामिल थे.
सरकारी दर लागू हुई, तो आधा हो जायेगा बस भाड़ा
खलारी. सरकार द्वारा निर्धारित प्रति किलोमीटर बस भाड़ा लागू हुआ, तो राज्य में सबसे ज्यादा फायदा खलारी के लोगों को होगा. खलारी से रांची की दूरी मात्र 56 किलोमीटर है, लेकिन इतनी दूरी के लिए 70 रुपया बस भाड़ा वसूला जाता है.
सरकार की ओर से बस भाड़ा की जो दर तय की गयी है, उसके अनुसार साधारण बस का किराया 53 पैसे प्रति किलोमीटर, एक्सप्रेस बस सेवा 58 पैसे प्रति किलोमीटर, डीलक्स बस सेवा 67 पैसे प्रति किलोमीटर, डीलक्स वातानुकूलित बस सेवा 85 पैसे प्रति किलोमीटर तथा वॉल्बो व समतुल्य लक्जरी बस सेवा का किराया 106 पैसे प्रति किलोमीटर लिया जाना है.
साधारण बस में खलारी से रांची तक का किराया 30 रुपया हो जायेगा. खलारी से चलने वाली सभी बसों को यदि डीलक्स बस की श्रेणी में भी मान लिया जाय, तो भी खलारी से रांची का किराया 37 रुपया 52 पैसा होगा, जो कि वर्तमान बस भाड़ा से 32 रुपये कम है. वहीं खलारी से बीजूपाड़ा(दूरी 24 किलोमीटर) का किराया डीलक्स बस के लिए अधिकतम 14 रुपया होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें