खूंटी : आदिवासी संगठनों द्वारा आहूत बंद का रविवार को खूंटी में व्यापक असर पड़ा. क्षेत्र की सभी दुकानें बंद रही. यात्राी वाहनों का भी परिचालन नहीं हुआ. आदिवासी छात्र संघ, संयुक्त छात्र संघ व सरना धर्म सोतो: समिति के कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाला.
सभी प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सूचना मिलने पर पहुंचे दंडाधिकारी प्रवीण कुमार व थाना प्रभारी सहदेव ने दुकानों को बंद करा रहे सौ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. सभी को अस्थायी कैंप में रखा गया. देर शाम पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रिहा कर दिया. बंद समर्थकों का नेतृत्व दुबराज सिंह मुंडा, प्रवीण तोपनो, हिंदू मुंडा, सोमा मुंडा, सामु मुंडा, मंगल पाहन, मंगा ऑड़ेया, बसंत सिंह मुंडा, पी धान व दिलवर मुंडा आदि कर रहे थे.