11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिल्ली के तीरंदाजों ने नाम रोशन किया : सुदेश

* तीरंदाजी केंद्र व फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन सिल्ली : विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को सिल्ली में राजकीय आवासीय बालिका तीरंदाजी केंद्र व राजकीय आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया. मौके पर विधायक ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद कम समय में बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के तीरंदाजों ने […]

* तीरंदाजी केंद्र फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन

सिल्ली : विधायक सुदेश कुमार महतो ने रविवार को सिल्ली में राजकीय आवासीय बालिका तीरंदाजी केंद्र राजकीय आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र का उदघाटन किया.

मौके पर विधायक ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद कम समय में बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र के तीरंदाजों ने देश में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में बेहतर प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया है. केंद्र की मधुमिता का मंगोलिया में होने वाले एशियन ग्रांड प्रिक्स में चयन होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है.

सिल्ली में राजकीय आवासीय तीरंदाजी केंद्र और फुटबॉल केंद्र के स्थापित होने से इलाके के खिलाड़ियों को और अधिक अवसर मिलेगा. जिला खेल पदाधिकारी दलसिंगार राम ने कहा कि जोन्हा में भी गत दिनों बालकों के लिए आवासीय तीरंदाजी केंद्र खोला गया है. समारोह में बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र की मधुमिता ने विधायक सुदेश कुमार महतो से मुलाकात की. कार्यक्रम का संचालन प्रकाश राम ने किया. इस अवसर पर बीएमएसी के जयपाल सिंह, सुनील सिंह, ब्रजेश प्रसाद, अनिता लकड़ा, रजनी कुमारी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें