खूंटी : भाजपा ग्रामीण मंडल के पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सोमवार को लांदुप में किया गया. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम खूंटी को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं. इसमें आपका सहयोग जरूरी है.
जिस प्रकार देश में भाजपा की सरकार बनी है. उसी तरह झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनाने में आपका सहयोग अपेक्षित है. सम्मेलन को प्रमुख बेरनादेत टूटी, जिप सदस्य भीम सिंह मुंडा, प्रखंड अध्यक्ष संजय साहू ने भी संबोधित किया. मौके पर राजेश नाग, ठीबू नाग, लव चौधरी, उदय भारती, कृष्णानंद तिवारी, विजय स्वांसी, विनोद नाग, लीलू पाहन, मुनी महादेव, प्रशांत, लाल सिंह मुंडा, कोंता मुंडा, किशुन