Advertisement
खूंटी : बोंगाबाद में युवक की गोली मारकर हत्या
खूंटी : मारंगहादा थाना क्षेत्र के बोंगामाद गांव में घासीराय मुंडा (45) नामक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार घासीराम शाम में घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों के अनुसार शाम चार बजे उसने अपने बेटे को फोन कर कहा […]
खूंटी : मारंगहादा थाना क्षेत्र के बोंगामाद गांव में घासीराय मुंडा (45) नामक व्यक्ति की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. घटना बुधवार शाम की है. जानकारी के अनुसार घासीराम शाम में घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. परिजनों के अनुसार शाम चार बजे उसने अपने बेटे को फोन कर कहा था कि वह काड़ा तुबिल जानेवाला है़
पर अगले दिन सुबह उसका शव गांव से कुछ दूरी पर पाया गया़परिजनों के अनुसार उसकी किसी के साथ दुश्मनी नहीं थी़ वह खेती-बारी कर गुजर बसर करता था़ इधर, घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ आशीष कुमार महली व मारंगहादा थाना प्रभारी कामेश्वर घटनास्थल पर पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घासीराय मुंडा को सिर में गोली मारी गयी है. एसडीपीओ ने बताया कि अब तक हत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.
अपराधी एक सप्ताह में कर चुके हैं पांच की हत्या
पिछले एक सप्ताह में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अपराधी पांच लोगों की हत्या कर चुके हैं. इनमें 18 अक्तूबर को सोयको थाना के आड़ा गांव में भाजपा नेता सह उपमुखिया शीतल मुंडा व उनकी पत्नी मादे हस्सा की हत्या, 20 अक्तूबर को मुरहू थाना क्षेत्र के बुड़िमा गांव में रामदी हस्सा पूर्ति की लाठी-डंडे से पीट कर हत्या, 22 अक्तूबर को कुंदी में पालो देवी नामक महिला की हत्या व 24 अक्तूबर को मारंगहादा थाना क्षेत्र के बोंगामाद में घासीराय मुंडा की हत्या शामिल है. पुलिस इन हत्याकांडों की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement