माओवादियों का सड़क निर्माण साइट पर उत्पात, पिपरवार व केरेडारी थाना क्षेत्र का मामला
धमकी के बाद मजदूर काम छोड़ कर भागे
पिपरवार : पतरातू से मैक्लुस्कीगंज तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में कोले व बूचाडीह गांव के बीच शुक्रवार की रात रामकृपाल सिंह कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के 20 नंबर कल्वर्ट साइट पर माओवादियों ने मिक्सर मशीन में आग लगा दी. एक मजदूर की पिटाई भी की.
माओवादी रात करीब 11.40 बजे बचरा बस्ती के समीप उक्त साइट पर पहुंचे. झोंपड़ी में सो रहे मजदूरों को जगाया व जान मारने की धमकी देकर वहां से भगा दिया. घटनास्थल पर कोई पर्चा या पंपलेट नहीं छोड़ा गया है, लेकिन लोग इसे माओवादी कार्रवाई बता रहे हैं. खुफिया विभाग ने भी घटना वाले दिन आसपास के इलाकों में माओवादियों के मूवमेंट की पुष्टि की है. ज्ञात हो कि पुलिस अत्याचार के विरोध में 26 जून से दो जुलाई तक माओवादी विरोध सप्ताह मना रहे हैं.
पहले दो वर्दीधारी पहुंचे, उनके इशारे पर 15-20 नक्सली आ धमके
कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि साइट पर पहले दो हथियारबंद वर्दीधारी आये. खाना बना रहे मजदूरों से पूछा कि किसके आदेश पर काम कर रहे हो. इसके बाद वर्दीधारी के ताली बजा कर इशारा करने पर पास की झाड़ियों में छिपे 15-20 नक्सली आ धमके. उनलोगों ने साथ लाये डिब्बे से मिक्सर मशीन पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी. काम बंद नहीं करने पर झोंपड़ी जलाने की धमकी दी.
कहा कि सुबह 10 बजे के बाद यहां कोई भी नजर आया, तो गोली मार दी जायेगी. उस वक्त वहां 14 मजदूर काम कर रहे थे. माओवादियों ने पिपरवार थाना क्षेत्र के बचरा बस्ती के निकट 26 नंबर कल्वर्ट पर सो रहे मजदूरों को भी जगाया व काम छोड़ कर भाग जाने को कहा. घटना की सूचना पर शनिवार सुबह हजारीबाग एएसपी, खलारी डीएसपी, पिपरवार, केरेडारी व बुढ़मू थाना प्रभारी सदल-बल पहुंचे. मजदूरों से बातचीत कर काम चालू रखने को कहा. लेकिन भयभीत मजदूर वहां रुकने के लिए तैयार नहीं हुए. इस संबंध में कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर विनय पांडेय ने बताया कि नक्सली कार्रवाई के बाद दोनों कल्वर्ट पर काम कर रहे मजदूर भाग गये हैं. नक्सली नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यस्थल पर पहुंचे थे.
मिक्सर मशीन को मामूली नुकसान पहुंचा है. घटना के बाद मशीन को कार्यस्थल से हटा लिया गया है. मजदूरों के भाग जाने के कारण दोनों कल्वर्ट का निर्माण रुक गया है. शेष जगहों पर काम चल रहा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ मशीनों को कार्यस्थलों से हटा कर पिपरवार थाना परिसर में लगाया गया है. ज्ञात हो कि पतरातू से मैक्लुस्कीगंज तक 45 किमी लंबी सड़क का आधा से अधिक कार्य हो चुका है.