पुलिस व जेठा कच्छप गिरोह के बीच मुठभेड़
खूंटी/कर्रा : कर्रा के कदली जंगल में बुधवार को पीएलएफआई के एरिया कमांडर जेठा कच्छप गिरोह व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से करीब 100 राउंड गोलियां चलीं, लेकिन अंधेरे का लाभ उठा कर जेठा कच्छप अपने सहयोगियों के साथ भाग निकला. तलाशी के क्रम में मुठभेड़ स्थल से एक राइफल, .315 के 12 कारतूस, एक मैगजीन, पांच कंबल, एक बैटरी, लोहे के हथियार, खाना बनाने व दैनिक प्रयोग में आने वाले कई सामान पुलिस ने बरामद किये. पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कम से कम तीन उग्रवादियों को पुलिस की गोली लगी है.
गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई : बताया जा रहा है कि एसपी अनीस गुप्ता को अपराह्न् करीब तीन बजे सूचना मिली कि जेठा कच्छप अपने 10-12 साथियों के साथ उक्त जंगल में घेरा डाले हुए है. उनकी मंशा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की है. इसी सूचना पर एक टीम गठित कर जंगल की ओर रवाना किया गया. पुलिस ने अपराह्न् करीब चार बजे जंगल की घेराबंदी की. पुलिस के अनुसार, पुलिस को देखते ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलायी. करीब डेढ़ घंटा तक दोनों ओर से रूक -रूक कर गोलीबारी होती रही. खुद को घिरता देख जेठा कच्छप अपने साथियों के साथ भाग निकला.
मुठभेड़ स्थल पर खून के धब्बे मिले हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि कई उग्रवादियों को गोली लगी है, जिसे उसके साथी अपने साथ लेते गये होंगे. समाचार लिखे जाने तक पुलिस का सर्च अभियान जारी था
टीम में कौन-कौन थे : पुलिस की गठित टीम में एसडीपीओ अनुदीप सिंह, कर्रा थानेदार हरिदेव प्रसाद, सुरेश पासवान, एलबी सिंह, लाल बहादुर सिंह (तीनों पुलिस अवर निरीक्षक) सहित अन्य शामिल थे.