पिपरवार : सीएचपी/सीपीपी परियोजना, पिपरवार से कोयला लेकर बचरा साइडिंग जा रहा डंपर (जेएच 01 एम-0201) अनियंत्रित होकर सपही नदी में गिर गया. इस घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना सोमवार अपराह्न् करीब डेढ़ बजे की है.
बचरा झूला पुल के समीप सपही नदी पुल से नदी में डंपर के गिरते ही पीछे से आ रहे डंपर चालक ने गाड़ी रोकी और शोर मचाया. शोर सुन कर लोग जुटे और डंपर के केबिन में फंसे चालक ब्रजेश यादव (35) को बाहर निकाला और बचरा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. घायल चालक बचरा माइनर्स कॉलोनी निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र है.