डकरा : एनके एरिया अपने निर्धारित कोयला उत्पादन लक्ष्य को सुरक्षित तरीके से पूरा करे, उनकी अपेक्षित कल्याणकारी कार्य को पूरा किया जायेगा. उक्त बातें सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह ने गुरुवार को डकरा वीआइपी क्लब के सभा कक्ष में क्षेत्र के सभी प्रमुख अधिकारियों से कही. वे पिपरवार से लौटते समय बगैर किसी सूचना के एनके एरिया पहुंचे और सभी परियोजना के कोयला उत्पादन लक्ष्य और स्थिति की जानकारी ली.
संबंधित परियोजना के अधिकारियों को कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये और समस्याओं की जानकारी ली. चूरी में चल रहे कार्य के बारे में महाप्रबंधक एमके राव ने उन्हें विस्तार से बताया. उत्पादन और डिस्पैच से जुड़े जानकारी लेने के बाद क्षेत्र में चल रहे कल्याणकारी कार्य पर बात की. महाप्रबंधक ने उन्हें सभी कल्याणकारी कार्यों की जानकारी देने के साथ-साथ बंद पड़े केंद्रीय विद्यालय की समस्या से अवगत कराया.
इस पर सीएमडी ने कहा कि इस मामले पर वे अलग से बैठक बुला कर इसका समाधान करने की बात कही. सीएमडी के साथ निदेशक तकनीकी बीके श्रीवास्तव व जीएम ऑपरेशन एम मोहन रजीमवाले भी मौजूद थे. वहीं एनके एरिया के महाप्रबंधक सहित सभी पीओ, विभागों के प्रमुख मौजूद थे.