खलारी : खलारी के केडी बाजार, ओवरब्रीज पहुंच पथ, रेलवे लाइन के बीच की सड़क व खलारी पोस्ट ऑफिस से सीमेंट फैक्ट्री गेट होकर खलारी बाजारटांड़ की सड़कें कीचड़ से भरी हुई हैं. इनमें सबसे ज्यादा दुर्दशा खलारी ओवरब्रीज तथा खलारी सीमेंट फैक्ट्री के आसपास की सड़क की है. बारिश शुरू होने के बाद से ही ये सड़कें बेहाल हो गयी हैं. सीसीएल प्रबंधन, प्रखंड-अंचल के पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि, समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता सभी इस हाल से अवगत हैं.
लेकिन ये लोग पैदल नहीं चलते, इसलिए इन्हें आम आदमी की परेशानी का एहसास नहीं होता. हालात पर सबकी चुप्पी देख खलारी युवा मोर्चा ने गुरुवार साप्ताहिक हाट के दिन कांटा घर के समीप ट्रकों का परिचालन रोक दिया. मोर्चा के अध्यक्ष प्रताप यादव के बुलावे पर जिप सदस्य रतिया गंझू भी वहां पहुंचे.
सड़क की कुव्यवस्था को लेकर प्रखंड में बैठक आज : कोयला ट्रकों को रोके जाने की सूचना मिलने पर बीडीओ गौतम प्रसाद साहू के निर्देश पर बीसीओ रामपुकार प्रजापति कांटा घर के समीप पहुंचे और आंदोलन कर रहे मोर्चा के लोगों से बात की. बताया कि खलारी प्रखंड के सड़कों की कुव्यवस्था को ठीक करने के लिए 29 जून को 11 बजे दिन में प्रखंड कार्यालय में बैठक होगी. जिसमें एनके एरिया के महाप्रबंधक को बुलाया गया है. इसके बाद मोर्चा ने ट्रकों के परिचालन से रोक हटा लिया. सड़क के हाल को लेकर संवेदनशील हुए बीडीओ गौतम प्रसाद साहू ने महाप्रबंधक एनके एरिया, सीसीएल को प्रेषित पत्र में कहा है कि एनके एरिया में सड़क खराब होने के कारण खलारी के लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. जिसके कारण सड़क जाम किया गया है. जिससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हुई.
जानमाल को खतरा में डाल कर उद्योग चलाना देशद्रोह : एनके एरिया अंतर्गत खलारी के सड़कों की कुव्यवस्था को लेकर खलारी युवा मोर्चा ने एनके एरिया प्रबंधन को नसीहत भरा पत्र दिया है. आम जन के हस्ताक्षरयुक्त पत्र में कहा गया है कि हुटाप से लेकर जीएम ऑफिस तक सभी सड़कें मौत व दुर्घटना का प्रतीक बन गयी हैं. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रकों से कोयला का उठाव हो रहा है. एनके एरिया को लाभ कमाने के लिए कोल इंडिया द्वारा सम्मानित किया जा रहा है. लेकिन दुर्भाग्य है कि सड़कें कोयला, मिट्टी व कीचड़ से भरी हैं.
छात्रों को स्कूल जाने में कठिनाई हो रही है. आम जनता सड़क पर जाने से कतराते हैं. लेकिन प्रबंधन केवल लाभ कमाने के लिए काम कर रही है. प्रबंधन को नसीहत दिया है कि जान माल को खतरे में डाल कर उद्योग चलाना देशद्रोह है. कहा कि कोल नीति स्पष्ट कहता है कि पहले सामुदायिक उत्तरदायित्व एवं जनसुरक्षा फिर उत्पादन व लाभ. मोर्चा ने अनुरोध किया है कि 10 दिनों के अंदर हुटाप मोड़ से जीएम ऑफिस, धमधमिया से केडी चौक तथा शहीद चौक से खलारी सीमेंट फैक्ट्री तक सड़क की सफाई व मरम्मती करायेंं, अन्यथा मोर्चा हुटाप से जीएम ऑफिस तक पैदल मार्च करेगा और पूरा ट्रांसपोर्टिंग ठप कर देगा.
फैक्ट्री गेट पहुंचे खलारी बाजारटांड़ के लोग
सड़क की दुर्दशा से परेशान खलारी बाजारटांड़ के लोग खलारी सीमेंट फैक्ट्री प्रबंधन से मिलने पहुंचे. फैक्ट्री गेट के निकट पहुंच कर विरोध जताया. ग्रामीणों के साथ हुटाप की मुखिया आशा देवी भी आयी थीं. जनता प्लस टू हाई स्कूल खलारी के चितरंजन राय ने बताया कि कारखाना आसपास सड़क पर इतना कीचड़ भरा है कि बच्चे स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं. बच्चों की उपस्थिति आधी हो गयी है. उन्होंने कारखाना प्रबंधन को इस के लिए जिम्मेवार बताया. कहा कि स्कूल प्रबंधन उपायुक्त को पत्र भेज कर हालात से अवगत कराया जायेगा. प्रबंधन द्वारा जल्द कीचड़ साफ करने का आश्वासन दिया गया है.