खूंटी : विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा व वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण बचाओ रैली निकाली गयी. गुजरात से आये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमूर्ति के रूप में राजेंद्र जी राठौर ने मंच के सदस्यों के साथ पदयात्रा की. रैली के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों ने लोगों से प्लास्टिक, पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करने की अपील की. मंच के सदस्याें ने ग्रामीणों के बीच कपड़े का नि:शुल्क वितरण किया.
Advertisement
लोगों ने पर्यावरण सुरक्षा का लिया संकल्प
खूंटी : विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा व वन विभाग के सहयोग से पर्यावरण बचाओ रैली निकाली गयी. गुजरात से आये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमूर्ति के रूप में राजेंद्र जी राठौर ने मंच के सदस्यों के साथ पदयात्रा की. रैली के दौरान मारवाड़ी युवा मंच के सदस्यों […]
रैली राजस्थान भवन से शुरू होकर थाना तक गयी और वापस लौट कर समापन हुआ.
रैली में मारवाड़ी युवा मंच के संस्थापक सदस्य श्रीपालचंद जैन, अध्यक्ष उदय भाला, संजय अग्रवाल, राजेश जैन, रोहित जैन, मनीष जैन, अनुराग अग्रवाल, अखिल सरावगी,अंकित जैन, संदीप पिपूरिया, मुकुल पिपूरिया, आशीष अग्रवाल, अरविंद जैन, अशोक जैन, प्रिंस अग्रवाल, बजरंग बहेती, निर्मल जैन, अमित पोद्दार, विष्णु जैप, संजय जैन, गुंचन जैन, प्रदीप जैन, रिशु जैन, काली जैन, बंटी जैन आदि मौजूद थे.
विश्व पर्यावरण दिवस पर निकाली रैली, पौधे लगाये : बुंडू. बुंडू नगर पंचायत कार्यालय के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस पर मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया. मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष राजेश उरांव,
उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार प्रियदर्शी, नगर प्रबंधक अनय राज, पार्षद कैलाश हलुवाई, योजना प्रबंधक श्रद्धा महतो आदि ने नगर में प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने व उससे होनेवाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण पर जोर दिया गया. बुंडू बड़ा तालाब समीप बाजार व बजरंगबली मंदिर आसपास क्षेत्र में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने पौधे लगाये. मौके पर स्वयं सहायता महिला समूह, नगर पंचायत के सफाई कर्मी व नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement