खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को प्रधानमंत्री आवास योजना के खूंटी के 15 लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे़ फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री स्वयं 15 लाभुकों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के बनने के बाद लाभुकों के जीवन में आये बदलाव से प्रधानमंत्री स्वयं अवगत होंगे़
Advertisement
पीएम लाभुकों के साथ पांच जून को सीधा संवाद करेंगे
खूंटी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच जून को प्रधानमंत्री आवास योजना के खूंटी के 15 लाभुकों के साथ सीधा संवाद करेंगे़ फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री स्वयं 15 लाभुकों के साथ वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री आवास योजना के बनने के बाद लाभुकों के जीवन में आये बदलाव से प्रधानमंत्री स्वयं […]
प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत मिशन, उज्ज्वला योजना के अलावा कई अन्य योजनाओं की भी जानकारी ले सकते हैं. इसकी तैयारी को लेकर गुरुवार को डीसी सूरज कुमार ने नगर पंचायत क्षेत्र के महिला मंडलों के सदस्यों के साथ बैठक की. डीसी ने लाभुकों से वार्ता कर उनके जीवन में आये बदलाव की जानकारी ली़ इसके अलावा प्रधानमंत्री से संवाद स्थापित करने के लिए लाभुकों का भी चयन किया गया़ इस अवसर पर डीसी ने महिलाओं को योजना के प्रति दूसरे लोगों को भी जागरूक करने की अपील की़.
कहा कि जिले को खुले में शौच से मुक्त बनाने में महिलाएं अपना योगदान दें. डीसी ने घरों में शौचालय बनने के बाद आये बदलाव की भी जानकारी ली़ मौके पर एसडीओ प्रणव कुमार पाल, नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, कार्यपालक पदाधिकारी मेघना रूबी कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement