खलारी : सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ ने चूरी पिट ऑफिस पर गेट मीटिंग किया. इसमें निजी कंपनियों को खनन के साथ कोयला बेचने के अधिकार दिये जाने के विरोध में 16 अप्रैल को आहूत हड़ताल के बारे में कोयला कामगारों को जानकारी दी गयी. मजदूरों को हड़ताल के लिए तैयार रहने कहा गया.
कामगारों ने केंद्र सरकार द्वारा कोयला खदानों में वाणिज्यिक खनन की मंजूरी के विरोध में नारे लगाये. इस दौरान चूरी में पेयजल आपूर्ति एवं सुभाषनगर में नाली सफाई तथा कायाकल्प योजना की देरी के विरोध में दो घंटे तक काम बंद रखा गया. कामगारों ने चूरी, मानकी एवं सुभाषनगर कॉलोनी में सुबह-शाम एक-एक घंटा बिजली कटौती का भी विरोध किया. चूरी के परियोजना पदाधिकारी द्वारा बिजली कटौती तथा अन्य समस्याएं सुलझाने के आश्वासन के बाद मजदूर काम पर गये. सभा को मोहन कुमार व शाखा सचिव मनीष कुमार ने संबोधित किया. गेट मीटिंग में काफी संख्या में मजदूर उपस्थित थे.