मैट्रिक के 2176 व इंटर के 1294 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Advertisement
कई परीक्षा केंद्रों में बेंच-डेस्क की कमी
मैट्रिक के 2176 व इंटर के 1294 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा सिल्ली : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होनेवाली है, लेकिन प्रखंड में इस बाबत पूरी तैयारी नहीं की जा सकी है. इलाके के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, एसएस प्लस टू हाइस्कूल, जीएमएस सिंगपुर, उर्सुलाइन बालिका उवि मुरी व ग्राम विकास उवि विद्यालय […]
सिल्ली : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा आठ मार्च से शुरू होनेवाली है, लेकिन प्रखंड में इस बाबत पूरी तैयारी नहीं की जा सकी है. इलाके के प्रोजेक्ट गर्ल्स हाइस्कूल, एसएस प्लस टू हाइस्कूल, जीएमएस सिंगपुर, उर्सुलाइन बालिका उवि मुरी व ग्राम विकास उवि विद्यालय सिल्ली में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों पर 2176 परीक्षार्थी मैट्रिक की परीक्षा देंगे. एसएस प्लस टू स्कूल में 648 व सिल्ली इंटर कॉलेज में 646 परीक्षार्थी इंटर की परीक्षा देंगे. लेकिन अबतक परीक्षार्थियों के बैठने की समुचित व्यवस्था तक नहीं की गयी है. परीक्षा के केंद्राधीक्षकों के मुताबिक ग्राम विकास विद्यालय में 50, प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल में 40 डेस्क-बेंच की कमी पूरी नहीं की जा सकी है.
एसएस हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक ने बताया कि उनके स्कूल में 491 मैट्रिक व 648 इंटर परीक्षार्थियों के लिए केंद्र बनाया गया है, यह बैठने की क्षमता से काफी अधिक है. सरकारी नियमानुसार एक बेंच पर दो से अधिक परीक्षार्थी नहीं बैठ सकते लेकिन एसएस हाइस्कूल के केंद्राधीक्षक ने बताया कि वर्तमान व्यवस्था के मुताबिक कई बेंच पर तीन परीक्षार्थियों को हर हाल में बैठाना पड़ेगा.
केंद्राधीक्षकों की हुई बैठक : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा संपन्न कराने के लिए बीडीओ उदय कुमार व सीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सभी परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों की बैठक हुई. बीडीओ व सीओ ने केंद्रों पर व्यवस्था की जानकारी ली. कहा कि केंद्राधीक्षकों पर कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेवारी है. बीइइअो ने कहा कि आवश्यकतानुसार बेंच-डेस्क अन्य स्कूलों से ले जाने का आदेश दिया गया है. वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति मंगलवार को की जायेगी.
नहीं लगे सीसीटीवी : सरकारी आदेशानुसार मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में होनी है, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर अब तक सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं की गयी है. सिर्फ उर्सुलाइन स्कूल में पहले से सीसीटीवी लगे हैं. इसके अलावे सभी केंद्रों पर बगैर सीसीटीवी कैमरे के ही परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement