खूंटी : खूंटी के अड़की स्थित कुरूंगा गांव के निकट ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक सीआरपीएफ के जवानों को जबरन रोके रखा. बताया जाता है कि बीरबांकी में तैनात सीआरपीएफ की एक टुकड़ी छापेमारी अभियान के तहत कोचांग गांव जा रही थी. जवान जैसे ही कोचांग से पूर्व पहुंचे, काफी संख्या में ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया. ग्रामीणों ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया. ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक सीआरपीएफ के जवानों को घेरे रखा. इसके बाद दोबारा इस क्षेत्र में नहीं आने की चेतावनी देकर छोड़ दिया.
Advertisement
ग्रामीणों ने जवानों को रोका छापेमारी करने नहीं जा सके
खूंटी : खूंटी के अड़की स्थित कुरूंगा गांव के निकट ग्रामीणों ने करीब 20 मिनट तक सीआरपीएफ के जवानों को जबरन रोके रखा. बताया जाता है कि बीरबांकी में तैनात सीआरपीएफ की एक टुकड़ी छापेमारी अभियान के तहत कोचांग गांव जा रही थी. जवान जैसे ही कोचांग से पूर्व पहुंचे, काफी संख्या में ग्रामीणों ने […]
बताया जाता है कि ग्रामीण तीन-धनुष से लैस थे. ग्रामीणों के उग्र तेवर को देख कर छापेमारी अभियान पर निकली सीआरपीएफ की टीम आगे नहीं गयी और बीरबांकी स्थित अपने कैंप में वापस लौट गयी. घटना को लेकर जिला पुलिस के वरीय अधिकारियों से संपर्क किया, पर किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
इससे पहले 21 फरवरी को कुरूंगा में ग्रामीणों ने जिला पुलिस व सीआरपीएफ की टीम को करीब छह घंटे तक बंधक बना रखा था. बाद में पूछताछ के लिए हिरासत में लिये गये ग्राम प्रधान सागर मुंडा को मुक्त करने पर ग्रामीणों ने जवानों को छोड़ा था. जवानों को छुड़वाने के लिए डीसी सूरज कुमार व एसपी अश्विनी सिन्हा को भी कुरूंगा गांव जाना पड़ा था.
करीब 20 मिनट तक रोके रखा सीआरपीएफ को
छापेमारी करने कोचांग गांव जा रहे थे जवान
तीर-धनुष से लैस थे ग्रामीण, उग्र रूप देख वापस कैंप में लौटे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement