खूंटी : रनिया के टांगरकेला में सड़क दुर्घटना में बाजारटांड़ निवासी जोहन हेमरोम के पुत्र सुगड़ हेमरोम (28 वर्ष) की मौत हो गयी. वहीं मुकुट तोपनो गंभीर रूप से घायल हो गया. शव का पोस्टमार्टम खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. जानकारी के मुताबिक सुगड़ हेमरोम व मुकुट रविवार की रात बाइक से लोहागढ़ा बाजार से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में उनकी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में घुस गयी.
रात होने के कारण घटना की जानकारी ग्रामीणों को नहीं मिल पायी. दोनों रात भर घटनास्थल पर ही पड़े रहे. सोमवार तड़के मुकुट को होश आया, तो उसने मोबाइल से घटना की जानकारी परिजनों को दी. परिजन दोनों को रनिया अस्पताल ले आये. जहां चिकित्सकों ने सुगड़ हेमरोम को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुकुट की हालत खतरे से बाहर है. इधर. खूंटी के तोरपा रोड में बाइक दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया है. उसका एक पैर टूट गया है तथा सिर में चोट आयी है. समाचार लिखे जाने तक युवक की पहचान नहीं हो पायी थी.