11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवेदक ने शौचालय में सिर्फ पैन बैठा कर छोड़ा

खलारी : एनके एरिया के परियोजनाओं की कॉलोनियों में चल रहे कायाकल्प योजना कार्यों में तरीके से काम नहीं किया जा रहा है. वहीं क्वार्टरों की मरम्मत कार्य पूरा करने में देर हो रही है. जिससे कामगारों की परेशानी और बढ़ गयी है. सीसीएल के इस महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना से पूरे कॉलोनी का कायाकल्प […]

खलारी : एनके एरिया के परियोजनाओं की कॉलोनियों में चल रहे कायाकल्प योजना कार्यों में तरीके से काम नहीं किया जा रहा है. वहीं क्वार्टरों की मरम्मत कार्य पूरा करने में देर हो रही है. जिससे कामगारों की परेशानी और बढ़ गयी है. सीसीएल के इस महत्वाकांक्षी और कल्याणकारी योजना से पूरे कॉलोनी का कायाकल्प होना था. काम की गति और काम के तरीके से कामगारों को परेशानी होने लगी है.
क्वार्टर का शौचालय, बाथरूम, किचन में मरम्मत के लिए तोड़फोड़ कर दी गयी है, लेकिन काम पूरा नहीं किया गया. नतीजा यह है कि क्वार्टर में लंबे समय से तोड़फोड़ होने से कामगारों व उनके परिवार के लोगों का रहना मुश्किल हो गया है. कई के रसोई में खाना बनाने की स्थिति नहीं है. सबसे ज्यादा परेशानी तो शौचालय में तोड़फोड़ से हो रही है. किसी शौचालय में दरवाजा नहीं है तो किसी का पैन केवल जमीन में लगा कर छोड़ दिया गया है.
क्वार्टर के कमरों का प्लास्टर तोड़ दिया गया है, लेकिन जल्द मरम्मत कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है. इस हालात को लेकर एनके एरिया के वेलफेयर बोर्ड के सदस्य बहुरा मुंडा ने भी कहा है कि कायाकल्प योजना में हो रहे धीमे कार्य से कामगारों की परेशानी बढ़ गयी है. उन्हाेंने प्रबंधन से क्वार्टरों की मरम्मत कार्य जल्द पूरा कराने की मांग की है. साथ ही गुणवत्ता पर भी ध्यान देने की बात कही है.
काम कर रहे ठेकेदारों कहना है कि काम के एवज में उन्हें समय पर भुगतान नहीं दिया जा रहा है. यही कारण है कि कार्य पूरा करने में देरी हो रही है. ठेकेदारों ने दावा किया है कि गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें