23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही बदलेगा समाज

खूंटी : अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीण समुदाय इच्छा शक्ति के साथ काम करते हैं तो विद्यालय जरूर आगे बढ़ेगा. शिक्षा से ही समाज बदलेगा. परिवर्तन तब दिखेगा जब हम विद्यालय को अपना मानेंगे. पहलेे के मुकाबले सरकार अब पढ़ाई के लिए कई बेहतर सुविधा दे रही है. उक्त बातें जिला स्तरीय शिक्षा संवाद […]

खूंटी : अभिभावक, विद्यालय प्रबंधन समिति और ग्रामीण समुदाय इच्छा शक्ति के साथ काम करते हैं तो विद्यालय जरूर आगे बढ़ेगा. शिक्षा से ही समाज बदलेगा. परिवर्तन तब दिखेगा जब हम विद्यालय को अपना मानेंगे. पहलेे के मुकाबले सरकार अब पढ़ाई के लिए कई बेहतर सुविधा दे रही है. उक्त बातें जिला स्तरीय शिक्षा संवाद सह खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बतौर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रानी टूटी ने कही. कहा कि बालिका शिक्षा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने की जरूरत है. एक शिक्षित महिला अपने पूरे परिवार को शिक्षित बनाती है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा न सिर्फ हमारे ज्ञान का विकास करती है, अपितु समाज का एक जिम्मेदार नागरिक बनने की भी प्रेरणा देती है. कार्यक्रम का आयोजन लीड्स संस्था और ऑक्सफैम के संयुक्त तत्वावधान में खूंटी के राजस्थान भवन में हुआ. कार्यक्रम में लीड्स के निदेशक ए के सिंह ने कहा कि संस्था के कार्य का मूल उद्देश्य समावेशी शिक्षा एवं गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देना है.
शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 को लागू हुए आठ साल हो चुके हैं, परंतु अभी भी स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है. शिक्षा संबंधी जागरूकता बढ़ाने के लिए संस्था के द्वारा जिले के विद्यालयों के बच्चों और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के लिए कई गतिविधियां चलायी जा रही है. संस्था ने अच्छा कार्य कर रहे कुछ विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को शॉल देकर सम्मानित किया. मौके पर लीड्स के आशुतोष, विकास, आनंद, इब्राहिम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें