खूंटी : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, जिला नियोजनालय खूंटी के तत्वावधान में रोजगार भर्ती कैंप का आयोजन किया गया़ इसमें लकी यार्न प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एवं एवरग्रीन मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने लगभग 100 उम्मीदवारों का चयन किया. डीसी डॉ मनीष रंजन ने बताया कि जिला प्रशासन बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलाने का हरसंभव प्रयास कर रहा है़
कहा कि जिला प्रशासन एवं जिला नियोजनालय और भी भर्ती कैंप लगायेगा. जिसमें अधिक से अधिक कंपनियों को आमंत्रित किया जायेगा़ डीसी ने प्राकृतिक आपदा के तहत अड़की के पिटुपाड़ा गांव निवासी स्व बुझारत पुरान(वज्रपात से मृत्यु) की आश्रित पत्नी अघनी देवी को चार लाख एवं वज्रपात से मवेशियों की मौत होने पर अड़की प्रखंड के चातोमहुटुब निवासी हिंदू तोपनो को 28 हजार अनुदान राशि की स्वीकृति दी है़